Bihar Politics: JDU नेता की मांग, नीतीश कुमार को बनाया जाए I.N.D.I.A. गठबंधन का संयोजक
Sandesh Wahak Digital Desk : जनता दल (यूनाइटेड) के नेता रामनाथ ठाकुर ने बुधवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) का संयोजक बनाया जाना चाहिए।
जद(यू) के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी छवि ऐसी बनाई है जो उन्हें विपक्षी समूह के संयोजक बनने के लिए सबसे उपयुक्त बनाती है।
ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में अपनी जो छवि बनाई है, अगर वह ‘इंडिया’ के नेता बनते हैं तो यह अच्छा होगा। ठाकुर की टिप्पणी पर टिप्पणी करने के लिए पूछे जाने पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि गठबंधन की किसी भी बैठक में ऐसी कोई मांग नहीं की गई है।
शिवसेना सांसद ने नीतीश को बताया बड़ा नेता
राउत ने कहा कि नीतीश कुमार एक बड़े नेता हैं, इंडी गठबंधन को उनका मार्गदर्शन प्राप्त है। वहीं, इस मामले में उद्धव ठाकरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उद्धव एक ऐसा चेहरा हैं जो देश को स्वीकार होगा।
राउत ने कहा कि वह इस पद या उस पद का जिक्र नहीं करेंगे लेकिन यह कहते सकते हैं कि वह कट्टर हिंदूवादी हैं और फिर भी उदार हैं। वह सभी को साथ लेकर चलते हैं।
उद्धव ठाकरे के बारे में एक सवाल पर उन्होंने कहा ‘उद्धव जी एक ऐसा चेहरा हैं जो देश को स्वीकार्य हैं। मैं इस पद या उस पद के लिए नहीं कहूंगा, लेकिन वह प्रखर हिंदूवादी हैं और फिर भी उदार हैं, वह सभी को साथ लेकर चलते हैं’।