Bihar Politics: किसी के पीछे नहीं चलेगी कांग्रेस पार्टी, सचिन पायलट ने दिए संकेत

Bihar Politics: साल के अंत में बिहार विधानसभा के चुनाव हैं. जिसको लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बिहार पहुंचने के बाद सचिन पायलट ने ड्राइविंग सीट की कमान अपने हाथों में ले ली है.

Sachin Pilot

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस से निकलने के बाद सचिन पायलट ने गाड़ी के ड्राइवर को हटा कर खुद ड्राइविंग सीट पर बैठ गए और उनके ठीक बगल में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे. संकेत साफ है बिहार में अब कांग्रेस किसी के पीछे नहीं चलेगी, बल्कि खुद ड्राइविंग सीट पर बैठकर नेतृत्व करेगी.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए पायलट ने कहा कि ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा का समापन है. हमलोग मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. राहुल गांधी ने संकल्प लिया है कि हम सारे वर्गों को लेकर साथ चलेंगे.

खास कर युवाओं को. बिहार में युवाओं के साथ धोखा हुआ है. इतने साल से राज्य और केंद्र में किसकी सरकार थी. उन्होंने युवाओं के लिए क्या किया? कांग्रेस नौजवानों के साथ खड़ी है.

बिहार में बनेगी हमारी सरकार

Sachin Pilot

सचिन पायलट ने प्रेस वार्ता में कहा कि बिहार में निश्चित रूप से हमारी सरकार बनेगी. चुनाव में बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री चेहरा तय किया जाएगा. महागठबंधन में मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा.

हम बिहार में नौजवानों को लेकर जो बीड़ा उठाए हैं. उसे अंतिम पड़ाव तक लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे बड़ा मुद्दा पलायन है. नौकरी के नाम पर लाठी मिलेगी यह बिहार की सच्चाई है.

उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवान राज्य में खुद को अंधकार में देखते हैं. 2024 में नीतीश कुमार को मोदी जी को समर्थन देना था तो बदले में नौजवान के लिए नौकरी मांग लेते तो हमें बुरा नहीं लगता.

बिहार में जो पेपर लीक हुआ, यह युवाओं के लिए खतरे की बात है. युवा नौकरी मांग रहे हैं. सरकार को कोई चिंता नहीं है. 20 सालों में सरकार को युवाओं के भविष्य की चिंता नहीं है.

Also Read: ‘नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए’, बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने क्यों की ये मांग?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.