Bihar News: सरयू नदी में नाव पलटी, 18 लोगों के डूबने की आशंका
Sandesh Wahak Digital Desk: सारण के माँझी के मटियार घाट पर सरयू नदी में नाव पलटने से उस पर सवाल 18 लोगों के डूबने की आशंका है, जहाँ डूबने वाले लोगों में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त जब हुआ जब नाव पर सवार लोग परवल की खेती कर वापस लौट रहे थे।
बताया जाता है कि सभी लोग एक छोटी नाव पर सवाल होकर वापस लौट रहे थे। वहीं इसी बीच सरयू नदी की तेज धारा में नाव पलट गई, जहाँ इस हादसे में 18 लोगों के डूबने की आशंका है। जिले के डीएम,एसपी, एसडीएम समेत तमाम प्रशासनिक अमला घटनास्थल पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि नाव पर सवार सभी लोग किसान हैं जो दियारा में खेती करते हैं। दियारा में खेती करने के बाद ये सभी नाव पर सवार होकर अपने-अपने घर के लिए लौट रहे थे तभी अचानक नाव सरयू नदी में पलट गई।
तीन शव को बरामद किया गया है, जबकि करीब 14 लोग अभी भी लापता हैं, जिनका पता लगाने में लोग जुटे है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सारण डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया है और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। स्थानीय ग्रामीण लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं।
अंधेरा रहने के कारण लोगों को खोज पाना मुश्किल हो रहा है। बताया जाता है कि नाव पर सवार सभी लोग किसान हैं जो दियारा में खेती करते हैं। दियारा में खेती करने के बाद ये सभी नाव पर सवार होकर अपने-अपने घर के लिए लौट रहे थे तभी अचानक नाव सरयू नदी में पलट गई। तीन शव को बरामद किया गया है, जबकि करीब 14 लोग अभी भी लापता हैं, जिनका पता लगाने में लोग जुटे है।
Also Read: भूकंप के तेज झटकों से आज हिला अंडमान, इतनी रही तीव्रता