Bihar: हाथ में रिवाल्वर लेकर अस्पताल पहुंचे JDU विधायक, बोले- नेताओं से खतरा

Sandesh Wahak Digital Desk : बिहार में गोपालपुर से विधायक नरेंद्र कुमार नीरज अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हो रहा है। जिसमें वह अस्पताल परिसर में हाथ में रिवाल्वर लेकर पहुंचे नजर आ रहे हैं।

दरअसल जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल अपनी पोती अवनि का सिटी स्कैन करवाने के लिए मायागंज के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान वह रिवाल्वर लेकर अस्पताल के अंदर दाखिल हो गए। विधायक के हाथ में रिवाल्वर देखकर परिसर में मौजूद तीमारदार डरे-सहमे नजर आए।

तो वहीं जैसे ही उनकी रिवाल्वर वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो विधायक ने कहा कि उनके बहुत सारे राजनीतिक दुश्मन है, इसलिए उन्होंने हथियार रखा है। जिसका उनके पास लाइसेंस भी मौजूद है। जेडीयू विधायक ने कहा कि पहले बदमाशों से खतरा था अब नेताओं से खतरा है। जब से सांसद बनने की तैयारियों में जुटे हैं, तब से कई राजनीतिक लोग उनके दुश्मन बन गए हैं।

DSP को दी गंगा में फेंकने की धमकी

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का विवादों से पुराना नाता रहा है। हालांकि, हर विवाद पर बड़ी ही साफगोई से अपनी बात भी रखते हैं। कभी गोपालपुर से आए मरीज के उपचार में देरी पर एक डाक्टर को एके-47 से भून देने की धमकी तो कभी डीएसपी मुख्यालय को इलाके के युवक की बेरहमी से पिटाई करने पर गंगा में फेंक देने की धमकी दे चुके हैं।

Also Read : Gwalior: LNIPE में फूड पॉइजनिंग से 100 छात्रों की बिगड़ी तबीयत, कई गंभीर रूप से…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.