Video: ‘गिर गए बिहार के सीएम’, शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में पटना यूनिवर्सिटी पहुंचे थे नीतीश
Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार की पटना यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार सीनेट हॉल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान पैर फिसलने के चलते वो गिर गए. अफरा तफरी के बीच उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाल लिया. वहीं, सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया.
VIDEO | Bihar CM Nitish Kumar loses balance, falls during an event at Patna University. pic.twitter.com/6dGAtal0bJ
— Press Trust of India (@PTI_News) September 5, 2023
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि स्टेज पर एक तरफ राज्यपाल खड़े थे और दूसरी तरफ सीएम नीतीश चलते हुए जा रहे थे. किनारे पहुंचते ही उनका पांव फिसल गया और गिर गए. उनके सुरक्षाकर्मी ने तुरंत उनको संभाल लिया. इसके बाद नीतीश कुमार खड़े हुए और फिर सीनेट हॉल का उद्घाटन किया.
दरअसल, शिक्षक दिवस के मौके पर मंगलवार को पटना यूनिवर्सिटी के 35 रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इसके अलावा 21 अन्य शिक्षक और कर्मचारी भी सम्मानित किए गए. शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार दोनों आमंत्रित किए गए थे.
Also Read: ‘अंग्रेजों ने INDIA को गाली के रूप में इस्तेमाल किया…’ BJP सांसद ने की संविधान में बदलाव की मांग