Bihar Board 10th Result 2025: जारी हुआ बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2025 के 10वीं (मैट्रिक) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल कुल 15,58,077 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 12,89,294 छात्र-छात्राएं सफल रहे। बिहार बोर्ड 10वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.11% रहा है।

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र www.matricresult2025.com और www.matricbiharboard.com पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स में इस बार 123 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। खास बात यह है कि इस बार छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों से अधिक रहा है। इस बार तीन छात्र-छात्राओं ने टॉप किया है। समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी, और भोजपुर के रंजन वर्मा ने टॉप किया है, तीनों ने 489 अंक हासिल किए हैं।

बता दें कि आज दोपहर 12 बजे के बाद बिहार बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ मौजूद रहे। इसमें टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत और जेंडर वाइज पास प्रतिशत की जानकारी दी गई।

बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थीं। इस वर्ष कुल 15.85 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा को निष्पक्ष और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित किया गया था।

Also Read: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़, एनकाउंटर में 16 नक्सली ढेर, दो…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.