Bigg Boss OTT 3 Winner : सना मकबूल ने अपने नाम किया फाइनल का किताब, मिला 25 लाख का इनाम
Sandesh Wahak Digital Desk : बिग बॉस ओटीटी 3 में कई शानदार प्रतिभागी शामिल हुए थे. मॉडल और एक्ट्रेस सना मकबूल ने उन सभी को पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. सना को 25 लाख प्राइज मनी मिली. ट्रॉफी जीतने के बाद वो इमोशनल हुईं और अपनी मां के गले लगीं.
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के होस्ट एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर थे. रणवीर शौरी, सना मकबूल, साई केतन राव, नेजी और कृतिका मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 5 फाइनालिस्ट में शामिल थे. इनमें से सना मकबूल को बिग बॉस ओटीटी 3 विनर घोषित किया गया है.
जानिए कौन हैं सना मकबूल
सना मकबूल मुंबई की रहने वाली हैं. उनका जन्म 13 जून 1993 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था. उनकी उम्र 31 साल है. सना मकबूल का नाम पहले सना खान था. फिर उन्होंने अपने नाम के आगे अपने पिता का नाम लगाना शुरू कर दिया था. सना के पिता का नाम मकबूल खान है.
उनकी बड़ी बहन शफा नईम खान एक बिजनेसवुमन हैं. सना की मां मलयाली हैं. सना ने कम उम्र से ही अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश शुरू कर दी थी. मॉडलिंग और एंटरटेनमेंट की दुनिया से भी उन्होंने 15 साल की उम्र में नाता जोड़ लिया था.
सना मकबूल ने कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल की है. उन्होंने स्टार प्लस के सबसे चर्चित टीवी शोज़ में से एक ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में लावण्या नाम का किरदार निभाया था. उन्हें सोनी सब के ‘आदत से मजबूर’ और कलर्स टीवी के ‘विश’ में भी देखा गया था.
उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियोज़ में भी काम किया है. 2020 में उनके साथ एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसके बाद उन्हें अपने चेहरे के कुछ हिस्से की प्लास्टिक सर्जरी और ग्राफ्टिंग करवानी पड़ी थी. फिर 2021 में वह खतरों के खिलाड़ी के सेमी फाइनल्स तक पहुंच गई थीं. इसमें प्रति एपिसोड उन्हें 2.45 लाख रुपये मिले थे.
Also Read : ‘मैं खटमलों को चुनौती नहीं मसल देता हूं’, देवेंद्र फडणवीस पर क्या बोल गए उद्धव ठाकरे