बिग बॉस ओटीटी 3 प्रीमियर: अनिल कपूर की ‘झकास’ होस्टिंग के बावजूद, शिवानी कुमारी की सादगी और दमदार एंट्री ने बटोरी सुर्खियाँ

बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड लॉन्च हो चुका है, जिसमें ड्रामा, ह्यूमर, फन और लड़ाई-झगड़ों का तड़का देखने को मिला। इस बार सलमान खान की जगह बॉलीवुड के झकास एक्टर अनिल कपूर ने होस्टिंग की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि, शो का पहला एपिसोड उतना रोमांचक नहीं रहा जितनी उम्मीद थी। अनिल कपूर ने अपनी ‘झकास’ स्टाइल से शो में जान डालने की पूरी कोशिश की, लेकिन फिर भी दर्शकों को बांधे रखने में शो नाकामयाब रहा।

शो में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की, जिनमें से कुछ ने अपनी पहली झलक में ही निराश किया। ‘पड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित और एक्टर रणवीर शौरी पहले ही दिन सुस्त नजर आए। वहीं, लवकेश कटारिया का अंदाज बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव की कॉपी लगा, जिससे दर्शकों को कुछ नया देखने को नहीं मिला।

हालांकि, गांव की छोरी शिवानी कुमारी ने अपनी ठेठ भाषा और दबंग अंदाज से सभी का ध्यान खींचा। शो में उनकी दमदार एंट्री और झगड़े की कोशिश ने दर्शकों को प्रभावित किया। वहीं, सना मकबूल और सना सुल्तान खान ने भी अपनी मौजूदगी से शो में ताजगी भरी। यूट्यूबर अरमान मलिक की दो बीवियों कृतिका और पायल मलिक के साथ की केमिस्ट्री भी दर्शकों के लिए नई और रोचक रही।

शो का प्रीमियर एपिसोड 4 घंटे लंबा था, जिसे देखना दर्शकों के लिए मुश्किल साबित हुआ। कई कंटेस्टेंट्स का प्रदर्शन औसत रहा, जिससे शो की शुरुआत फीकी लगी। हालांकि, बिग बॉस का अनप्रेडिक्टेबल नेचर हमेशा की तरह दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहेगा। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड्स में कंटेस्टेंट्स कैसे मनोरंजन का तड़का लगाते हैं।

Also Read: कंगना रणौत ने थप्पड़ कांड पर अन्नू कपूर को दिया करारा जवाब, कहा- सफल महिलाओं से नफरत करते हैं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.