‘बिग बॉस 18’ के विनर करणवीर मेहरा की एक्स वाइफ निधि सेठ ने की दूसरी शादी, तस्वीरें आईं सामने!
Sandesh Wahak Digital Desk: टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों करणवीर मेहरा की एक्स वाइफ निधि सेठ की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। ‘बिग बॉस 18’ के विजेता करणवीर मेहरा की दूसरी पत्नी रह चुकीं निधि ने हाल ही में दूसरी शादी कर ली है। उन्होंने यह खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की है। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
प्यार की नई शुरुआत
निधि सेठ ने बताया कि वह पिछले दो साल से संदीप कुमार को डेट कर रही थीं। अब उन्होंने संदीप के साथ शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में निधि गुलाबी बनारसी साड़ी पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं, संदीप ने फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ता पहन रखा है। दोनों ने सादगी से मंदिर में शादी की।
अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए निधि ने एक भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा, “तुमने मुझे सिखाया है कि प्यार कोई संघर्ष नहीं, बल्कि एक खूबसूरत यात्रा है। हमारी शादी में हमेशा ‘हम’ ‘मैं’ से ज्यादा होगा। तुम्हारी देखभाल और निष्ठा ने मुझे स्वतंत्र और सुरक्षित महसूस कराया है।”
करणवीर से अलगाव के बाद की नई शुरुआत
बता दें, निधि और करणवीर मेहरा ने 2021 में शादी की थी। हालांकि, उनकी यह शादी ढाई साल भी नहीं चल सकी और अक्टूबर 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद निधि ने संदीप कुमार के साथ अपने रिश्ते को नया नाम दिया।
फैंस की प्रतिक्रिया
23 जनवरी को शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस ने उन्हें बधाई देते हुए उनकी नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। निधि की इस नई शुरुआत से उनके फॉलोअर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं।