Bigg Boss 18: वोटिंग ट्रेंड में टॉप पर कौन ? क्या एडिन रोज पर मंडरा रहा बेघर होने का खतरा !
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में इस हफ्ते का माहौल काफी गरम है क्योंकि 6 कंटेस्टेंट्स बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। हर कोई जानने को उत्सुक है कि इस बार कौन घर से बाहर जाएगा। पिछले दो हफ्तों से कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ है, जिससे इस हफ्ते किसी एक का बाहर जाना तय माना जा रहा है। हालांकि, वोटिंग ट्रेंड ने दर्शकों को हैरान कर दिया है।
कौन-कौन हैं नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट?
इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं, उनमें दिग्विजय राठी, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, एडिन रोज, चाहत पांडे और तेजिंदर सिंह बग्गा शामिल हैं। सभी कंटेस्टेंट्स को मजबूत माना जा रहा है, लेकिन दर्शकों की पसंद और वोटिंग ट्रेंड्स ने कुछ अलग ही तस्वीर पेश की है।
वोटिंग ट्रेंड्स का हाल
सोशल मीडिया पर ‘BiggBoss Khabri’ नाम के एक पेज ने इस हफ्ते के वोटिंग ट्रेंड्स को साझा किया है। इसके अनुसार, टॉप पर दिग्विजय राठी ने अपनी जगह बनाई है। उन्होंने करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना जैसे दिग्गज कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ दिया है।
वोटिंग में दूसरे स्थान पर करणवीर मेहरा और तीसरे स्थान पर विवियन डीसेना हैं। वहीं चौथे स्थान पर चाहत पांडे और पांचवें स्थान पर तेजिंदर सिंह बग्गा हैं। लेकिन सबसे ज्यादा खतरा एडिन रोज पर मंडरा रहा है, जिन्हें दर्शकों से सबसे कम वोट मिले हैं।
क्या हो सकता है नतीजा?
पिछले हफ्ते डबल एविक्शन की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस हफ्ते फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि शो में कुछ चौंकाने वाले ट्विस्ट आएंगे। हालांकि, एडिन रोज के फैंस के लिए यह झटका साबित हो सकता है क्योंकि वोटिंग ट्रेंड्स में वे सबसे नीचे हैं।