Bigg Boss 18: विवियन डीसेना ने ‘बिग बॉस 18’ मेकर्स पर साधा निशाना, फिनाले से पहले शो छोड़ने की जताई इच्छा!

Bigg Boss 18: सलमान खान का लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अपने अंतिम पड़ाव पर है। 19 जनवरी को शो का फिनाले होगा और विनर की ट्रॉफी किसी एक के हाथ में जाएगी। टॉप 2 में करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के नाम की चर्चा जोरों पर है। वहीं, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा भी मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। इस बीच, हाल ही के एक प्रोमो में विवियन डीसेना मेकर्स पर गुस्सा जाहिर करते नजर आए, जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वह फिनाले से पहले शो छोड़ सकते हैं।

मेकर्स पर भड़के विवियन

शो के लेटेस्ट प्रोमो में विवियन डीसेना गार्डन एरिया में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के साथ बातचीत करते दिखे। यह बातचीत वीकेंड का वार के दौरान हुई घटनाओं से जुड़ी थी। प्रोमो में विवियन ने कहा, “कल मुझे स्पॉट में रखा गया, जहां गला दबा दिया गया इंसान का और बोला गया कि बोल या मर। आप उम्मीद कर रहे हो कि मैं आज भी वही इंसान हूं? नहीं। हमको ये वाला नहीं जम रहा है। हमको पुराना वाला ही चाहिए। किसी और को बुला लो उससे करा लो। और मैं वाकई नहीं सुनता हूं किसी की।”

काम्या पंजाबी और सलमान ने उठाए थे सवाल

वीकेंड का वार में शो की पूर्व कंटेस्टेंट और अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने विवियन की गेम प्लानिंग पर सवाल उठाए। काम्या ने कहा, “विवियन लीड रोल निभाने के बावजूद ‘बिग बॉस’ में लीडर बनने में नाकाम रहे हैं। वह सिर्फ अपने लुक्स और कॉफी पर ध्यान दे रहे हैं।” सलमान खान ने भी विवियन को अधिक सक्रिय होने की सलाह दी थी।

काम्या ने विवियन की वाइफ नूरन अली का उदाहरण देते हुए कहा कि वह घरवालों को अच्छी तरह समझ चुकी हैं, लेकिन विवियन खुद स्टैंड लेने से बच रहे हैं। इन आलोचनाओं से नाराज विवियन ने मेकर्स पर गुस्सा जाहिर किया और अपनी असहमति खुलकर जाहिर की।

क्या फिनाले से पहले शो छोड़ देंगे विवियन?

विवियन के इस रुख से दर्शकों के बीच अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या वह शो के फिनाले तक बने रहेंगे या इससे पहले ही शो को अलविदा कह देंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि शो के आखिरी हफ्तों में यह मामला क्या मोड़ लेता है।

Also Read: Bobby Deol’s Movie ‘Daku Maharaj: ‘बॉबी देओल की नई फिल्म ‘डाकू महाराज’ का ट्रेलर रिलीज, खूंखार विलेन के रोल में फिर छाए बॉबी!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.