Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में इस हफ्ते नॉमिनेशन ने बदला खेल, अविनाश ने किया चौंकाने वाला फैसला !

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क ड्रामा और रणनीतियों से भरपूर रहा। शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने ओपिनियन के आधार पर नॉमिनेशन टास्क रखा, जिसमें कई सदस्यों ने अपनी चौंकाने वाली राय रखी।

अविनाश ने पलटा गेम

अविनाश मिश्रा ने इस बार नॉमिनेशन टास्क में नया ट्विस्ट ला दिया। उन्होंने बिग बॉस पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब भी करणवीर मेहरा या उनके ग्रुप के सदस्य नॉमिनेट होते हैं, एलिमिनेशन कैंसिल कर दिया जाता है। इतना ही नहीं, अविनाश ने अपने दोस्त विवियन डीसेना को भी नॉमिनेट कर दिया, जिससे उनकी दोस्ती में दरार आ गई। अविनाश ने विवियन, करणवीर और शिल्पा के बीच चल रहे “मम्मी एंगल” पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसे अब खत्म करना चाहिए।

नॉमिनेट हुए ये सदस्य

– दिग्विजय राठी
– चाहत पांडे
– तजिंदर बग्गा
– एडिन रोज
– विवियन डीसेना
– करणवीर मेहरा

कौन-कौन ने किसे नॉमिनेट किया?

अविनाश ने करणवीर और विवियन को नॉमिनेट किया।
करणवीर ने सारा और तजिंदर को।
विवियन ने चाहत और दिग्विजय को।
शिल्पा ने तजिंदर और एडिन को।
चाहत ने ईशा और विवियन को।
दिग्विजय ने विवियन और ईशा को।

घर में बढ़ा तनाव

अविनाश के फैसले से घर में तनाव और भी बढ़ गया है। जहां एक ओर सदस्यों ने अविनाश की रणनीति पर सवाल उठाए, वहीं दूसरी ओर विवियन और अविनाश की दोस्ती में आई दरार ने सभी को चौंका दिया।

Also Read: Ranbir Kapoor’s Revelation: रणबीर कपूर की ‘एनिमल पार्क’ के लिए करना होगा लंबा इंतजार, तीसरे पार्ट में निभाएंगे डबल रोल !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.