Bigg Boss 18: विवियन-अविनाश की दोस्ती पर इस कंटेस्टेंट ने कसा तंज तो सलमान ने दिया करारा जवाब, यहां जाने मामला !
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का घर इस वक्त लड़ाई-झगड़ों और तीखे बयानबाज़ी का अखाड़ा बन चुका है। हर कंटेस्टेंट जीत की ओर बढ़ने के लिए अपनी-अपनी रणनीतियां अपनाते दिख रहा है। लेकिन इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान ने एक ऐसा जवाब दिया, जिसने शो के दर्शकों को झकझोर कर रख दिया।
इस बार का वीकेंड का वार सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। खासकर करण वीर मेहरा द्वारा विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा की दोस्ती पर किए गए तंज और सलमान खान के करारे जवाब ने सबका ध्यान खींचा।
करण वीर का विवियन-अविनाश की दोस्ती पर तंज
शो के दौरान करण वीर ने अविनाश मिश्रा को निशाना बनाते हुए कहा, “अविनाश ने राशन के झगड़ों पर बोलना बंद कर दिया है। मैं उसे हमेशा ग्रो अप और फोकस करने की सलाह देता रहा हूं। लेकिन अब वो फोकस खो चुका है और एक विलेन से हटकर साइड कैरेक्टर बन गया है।”
इतना ही नहीं, करण वीर ने विवियन और अविनाश की दोस्ती पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “दोस्ती दोनों तरफ से निभाई जाती है, एक तरफ से नहीं। ऐसी दोस्ती मालिक और नौकर के बीच होती है। विवियन अपनी सूजी हुई आंखों के बावजूद जिम में अविनाश को एक्सरसाइज कराते दिखे। लेकिन अविनाश ने कभी विवियन के लिए ऐसा कुछ नहीं किया।”
सलमान का करारा जवाब
करण वीर की इस टिप्पणी पर सलमान खान ने हस्तक्षेप किया और कहा, “करण, इसे दोस्ती कहते हैं।” सलमान के इस जवाब पर विवियन ने ताली बजाते हुए कहा, “दोस्ती की बातें तुमसे ना होंगी।”
नॉमिनेशन टास्क में बढ़ी तकरार
इस तीखी बहस के बाद नॉमिनेशन टास्क में भी करण वीर और विवियन के बीच झगड़ा देखने को मिला। प्रोमो में करण, विवियन को दोगला कहते दिखे, जिसके जवाब में अविनाश ने भी करण पर पलटवार किया।