Bigg Boss 18: श्रुतिका और चुम की दोस्ती में आई दरार, जानें किस वजह से टूटा सबसे मजबूत रिश्ता !

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ में दर्शकों ने कई रिश्तों को बनते और बिगड़ते देखा है। लेकिन इस सीजन में सबसे मजबूत मानी जाने वाली दोस्ती, चुम दरांग और श्रुतिका अर्जुन की, अब टूटने की कगार पर पहुंच गई है। दोनों की गहरी दोस्ती की मिसाल दी जाती थी, लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं कि यह रिश्ता शायद फिर से पहले जैसा नहीं हो पाएगा।

शिल्पा और करण बने दोस्ती टूटने की वजह

पिछले कुछ दिनों से चुम और श्रुतिका के बीच लगातार अनबन देखी जा रही है। इस विवाद की जड़ शिल्पा शिरोडकर और करण वीर मेहरा को माना जा रहा है। श्रुतिका का आरोप है कि शिल्पा चुम को उनके खिलाफ भड़काती हैं और उनके साथ समय बिताने से रोकती हैं। इसी वजह से पिछले हफ्ते दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई थी। वीकेंड के वार पर दोनों ने सुलह करने की कोशिश की थी, लेकिन हालिया एपिसोड में उनकी दोस्ती एक बार फिर टूट गई।

टास्क में बढ़ा तनाव

‘टाइम गॉड’ टास्क के दौरान करण वीर मेहरा से जुड़े एक बयान पर विवाद बढ़ गया। श्रुतिका ने चुम पर करण की तरफदारी करने का आरोप लगाया और यहां तक कह दिया कि चुम केवल दिखावा कर रही हैं क्योंकि वह इस हफ्ते नॉमिनेटेड हैं। चुम ने इन आरोपों को झूठा बताया, लेकिन टास्क के दौरान भी दोनों में जमकर बहस हुई।

दोस्ती पर अंतिम वार?

टास्क के दौरान चुम ने जब गेम के नियम तोड़ने का विरोध किया और टास्क छोड़ने की बात कही, तो श्रुतिका ने इसे पर्सनल मुद्दा बना लिया। उनका मानना था कि चुम उनकी मदद नहीं करना चाहतीं। इस विवाद ने दोनों के रिश्ते को और खराब कर दिया।

Also Read: Siddharth-Kiara: सिद्धार्थ-कियारा की बच्चे संग वायरल फोटो ने मचाई हलचल, फैंस पूछ रहे सवाल !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.