Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में टाइम गॉड टास्क में सारा अरफीन खान का गुस्सा फूटा, खुद को मारा थप्पड़ !

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। जैसे-जैसे शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है, कंटेस्टेंट्स के बीच तनाव और तीखा होता जा रहा है। हाल ही में टाइम गॉड टास्क के दौरान सारा अरफीन खान का गुस्सा सभी के सामने फूट पड़ा। उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए खुद को थप्पड़ मार लिया, जिससे घर के अन्य सदस्य भी हैरान रह गए।

क्यों नाराज हुईं सारा अरफीन खान?

टाइम गॉड टास्क से पहले सारा ने रजत दलाल और यामिनी से अपनी शिकायतें साझा की थीं। उनका कहना था कि कशिश कपूर और एडिन रोज घर के कामों में हाथ नहीं बंटातीं और केवल अपने लुक्स पर ध्यान देती हैं। सारा ने बताया कि चाहत और कशिश की बहस के दौरान कशिश ने चाहत को ‘गटर की पैदाइश’ तक कह दिया, लेकिन उन्होंने कभी किसी के सामने किसी का अपमान नहीं किया।

सारा का आत्मग्लानि भरा कदम

टास्क के बाद, सारा ने एडिन से इस बारे में बातचीत करने की कोशिश की। लेकिन रजत दलाल द्वारा शांत रहने की सलाह देने पर सारा का पारा चढ़ गया। गुस्से में उन्होंने खुद को थप्पड़ मारते हुए कहा, “क्या मैं इतनी बुरी हूं?” यह कहते हुए वह वहां से चली गईं।

यामिनी ने दिया सारा का साथ

सारा की इस नाराजगी में यामिनी ने उनका साथ दिया और कहा कि सारा सही हैं क्योंकि उन्होंने हमेशा कशिश और एडिन को सपोर्ट किया, लेकिन जब सारा को उनकी जरूरत थी, तो वे दोनों उनके साथ नहीं खड़ी हुईं।

श्रुतिका अर्जुन बनीं टाइम गॉड

वहीं, इस हफ्ते की सबसे बड़ी हाईलाइट रही टाइम गॉड की कुर्सी। श्रुतिका अर्जुन को यह खिताब मिलने के साथ ही दो हफ्तों की इम्यूनिटी भी मिल गई है। अब देखना यह होगा कि श्रुतिका के टाइम गॉड बनने पर घरवालों का क्या रिएक्शन होता है और यह स्थिति आगे क्या नया मोड़ लेती है।

Also Read: Cocktail 2 Starcast: शाहिद कपूर के साथ इस एक्ट्रेस की कॉकटेल 2 में बनेगी जोड़ी, रश्मिका मंदाना भी आ सकती हैं नजर!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.