Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 शो में सलमान खान ने कशिश कपूर को लगाई कड़ी फटकार, कहा- ‘ये सब मत ट्राई करो’

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18’ में हर हफ्ते नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। नॉमिनेशन के बाद से ही कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा के बीच बहस ने घर का माहौल गर्मा दिया है। कशिश ने अविनाश पर ‘चीप’ और ‘वुमनाइजर’ जैसे गंभीर आरोप लगाए, जिससे यह मामला एक बड़े विवाद में बदल गया। लेकिन, वीकेंड का वार में सलमान खान ने कशिश को उसके बर्ताव के लिए जमकर फटकार लगाई।

कशिश के आरोपों पर सलमान का कड़ा रुख

सलमान खान ने शो के दौरान कशिश कपूर से सीधे सवाल किया कि क्या वह जानबूझकर अविनाश के साथ बहस कर शो में ‘एंगल’ बनाने की कोशिश कर रही थीं। सलमान ने कशिश के झूठ का पर्दाफाश करते हुए कहा कि वह अविनाश के साथ फ्लर्ट कर रही थीं और इसे ‘फन’ का नाम दे रही थीं। जब कशिश ने अपनी सफाई में कहा कि फ्लर्ट करना कोई गलत बात नहीं है, तो सलमान ने सख्त लहजे में जवाब दिया कि अविनाश को बदनाम करने का उनका यह तरीका सही नहीं था।

अविनाश के समर्थन में आए सलमान

सलमान ने कशिश को फटकारते हुए कहा, “आप फ्लर्ट करती हैं तो वह फन है, लेकिन सामने वाला कुछ कहे तो वह ‘चीप’ हो जाता है। यह दोहरा रवैया क्यों?” उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कशिश का यह रवैया शो में मनोरंजन के नाम पर गलत उदाहरण पेश कर रहा है।

सलमान ने दी चेतावनी

कशिश ने सलमान को बात काटते हुए बोलने की कोशिश की, जिस पर भाईजान ने सख्त चेतावनी दी, “मेरे साथ ऐसा मत करो। मैं बहुत प्यार से बात कर रहा हूं, लेकिन ये सब मेरे साथ ट्राई मत करना।” सलमान की इस सख्ती ने कशिश को चुप करा दिया।

Also Read: बेबी जॉन के कलेक्शन में दूसरे दिन भारी गिरावट, वरुण धवन की फिल्म का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.