Bigg Boss 18: ईशा सिंह की मां ने बेटी की खेल में गिनाईं 5 खामियां, फिनाले से पहले आया बड़ा ट्विस्ट!
Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ का फैमिली वीक घर में कई इमोशनल और ड्रामेटिक मोड़ लेकर आ रहा है। इसी कड़ी में कंटेस्टेंट ईशा सिंह की मां रेखा जी की एंट्री ने घर का माहौल बदल दिया। जहां उन्होंने बेटी को प्यार दिया, वहीं उसकी खेल से जुड़ी खामियां भी गिना दीं, जिससे घरवालों और दर्शकों के बीच चर्चाएं तेज हो गईं।
ईशा सिंह हुईं इमोशनल
अपनी मां को घर में देखकर ईशा सिंह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और फूट-फूट कर रो पड़ीं। उनकी मां ने घर में सभी सदस्यों के साथ अच्छे से बातचीत की और करणवीर को उनके खेल के लिए सराहा। लेकिन ईशा को कुछ जरूरी सलाह देते हुए उनकी मां ने कई खामियां गिनाईं।
ईशा के फैसलों पर उठाए सवाल
रेखा जी ने सबसे पहले ईशा के उस फैसले पर सवाल उठाया, जब उन्होंने कशिश कपूर के कहने पर अपने दोस्त अविनाश मिश्रा से सवाल पूछे। उन्होंने कहा, “अगर तुम दोस्त हो, तो अपने दोस्त का साथ दो, चाहे कुछ भी हो। दोस्त पर शक करना गलत है।”
टास्क में फ्रीज होने पर भी नाराजगी
ईशा की मां ने टाइम गॉड टास्क के दौरान उनकी परफॉर्मेंस पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि फोटो लेकर रुकने की वजह से विवियन को टास्क में आगे बढ़ने का मौका नहीं मिला। इसके चलते विवियन के फैंस ने ईशा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया था।
विवियन और शिल्पा पर भी उठाए सवाल
रेखा जी ने विवियन से कहा कि वह ईशा को समझाएं कि वह अपने दिमाग का सही इस्तेमाल करे। साथ ही उन्होंने विवियन को शिल्पा जी की चुगली गर्ल वाली टिप्पणी का जवाब बेहतर तरीके से देने की सलाह दी।
फिनाले से पहले नया मोड़
ईशा सिंह की मां की सलाह से घर में नए समीकरण बनने की संभावना है। फैमिली वीक के इस एपिसोड ने न केवल घरवालों को, बल्कि दर्शकों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि फिनाले में क्या ट्विस्ट आने वाला है।