Bigg Boss 18: फराह खान ने लगाई घरवालों की जमकर क्लास, रजत दलाल को दी शो से बाहर निकालने की चेतावनी !
Bigg Boss 18: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। हर दिन नए विवाद और घमासान दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। हाल ही में शो के मेकर्स ने वीकेंड का वार एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया, जिसमें सलमान खान की जगह फराह खान शो को होस्ट करती नजर आईं। फराह ने घरवालों की हरकतों पर जमकर फटकार लगाई और अपनी बेबाक टिप्पणियों से सबको हैरान कर दिया।
तजिंदर बग्गा और ईशा पर फराह की सख्त टिप्पणियां
प्रोमो में फराह खान ने सबसे पहले तजिंदर बग्गा को कटघरे में बुलाया। उन्होंने बग्गा से तीखे अंदाज में पूछा, “क्या आपके मामाजी पीएमओ में टॉयलेट साफ करते हैं?” इस सवाल से बग्गा समेत बाकी घरवाले भी हैरान रह गए। इसके बाद फराह ने ईशा पर कटाक्ष करते हुए कहा, “अगर करण ने तुम्हें कुछ बोला होता तो पूरा घर उस पर टूट पड़ता।” इस पर घर के बाकी सदस्य चुप्पी साधे बैठे रहे।
करणवीर मेहरा की तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से
फराह ने वीकेंड का वार में करणवीर मेहरा को लेकर भी अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पूरा घर करण के खिलाफ हो गया है, लेकिन यह उनके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। फराह ने करण की तुलना बिग बॉस के पूर्व विजेता सिद्धार्थ शुक्ला से करते हुए कहा, “सिद्धार्थ शुक्ला भी इसी तरह घरवालों के निशाने पर थे और उन्होंने शो जीत लिया था।”
रजत दलाल को कड़ी चेतावनी
इसके बाद फराह ने रजत दलाल को कटघरे में बुलाकर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने रजत से पूछा, “क्या आपने लड़कियों की सुरक्षा का जिम्मा ले रखा है?” रजत के जवाब पर फराह ने उन्हें याद दिलाया कि बाकी सदस्यों को भी उनके परिवार से अच्छी सीख मिली होगी। लड़कियों से जब उनकी राय पूछी गई तो सभी ने रजत की मदद से इनकार कर दिया।
फराह ने सख्त लहजे में रजत को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर घर में दोबारा फिजिकल हुए तो आपको घर से बाहर निकाल दिया जाएगा।” इस चेतावनी के बाद घर का माहौल और अधिक गंभीर हो गया।
प्रोमो ने बढ़ाया उत्साह
इस प्रोमो ने दर्शकों के बीच वीकेंड का वार एपिसोड के लिए उत्सुकता बढ़ा दी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि फराह की सख्ती के बाद घरवालों का व्यवहार किस तरह बदलता है।