Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 की वोटिंग ट्रेंड में हुआ बड़ा उलटफेर, जानिए कौन हैं टॉप और बॉटम 2 कंटेस्टेंट!

Bigg Boss 18 Voting Trend: बिग बॉस 18 का फिनाले करीब है और घर में हर कंटेस्टेंट अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है। इस हफ्ते घर में फैमिली वीक का आयोजन किया गया, जिसमें कंटेस्टेंट्स ने अपने परिवारवालों से मुलाकात कर भावुक पल साझा किए। हालांकि, दर्शकों की नजरें 13वें हफ्ते के वोटिंग ट्रेंड्स पर हैं, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। सात नॉमिनेटेड सदस्यों के बीच मुकाबला कड़ा है, लेकिन वोटिंग ट्रेंड ने टॉप और बॉटम 2 कंटेस्टेंट्स की स्थिति साफ कर दी है।

कौन हैं नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स?

इस हफ्ते बेघर होने के लिए कुल 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हैं। इनमें विवियन डीसेना, रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर और ईशा सिंह का नाम शामिल है। इनमें से एक या दो सदस्य वीकेंड का वार में शो से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि डबल एविक्शन की चर्चा जोरों पर है।

बॉटम 2 में कौन हैं?

लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड्स के अनुसार, कशिश कपूर इस हफ्ते सबसे कम वोट पाने वाले कंटेस्टेंट हैं और सातवें स्थान पर हैं। वहीं, ईशा सिंह छठे स्थान पर हैं और बॉटम 2 में शामिल हैं। अगर डबल एविक्शन होता है, तो ये दोनों कंटेस्टेंट्स शो से बाहर हो सकते हैं। कशिश और ईशा के मुकाबले बाकी कंटेस्टेंट्स ने बेहतर प्रदर्शन किया है और ज्यादा वोट हासिल किए हैं।

टॉप 2 में किसका जलवा?

वोटिंग ट्रेंड्स में विवियन डीसेना पहले स्थान पर हैं। दर्शकों का समर्थन उन्हें लगातार मिल रहा है, जिससे वह इस सीजन के सबसे मजबूत दावेदार बन चुके हैं। दूसरे स्थान पर रजत दलाल हैं, जिनके खेल और रणनीतियों ने दर्शकों का दिल जीता है। वहीं, अविनाश मिश्रा तीसरे, श्रुतिका अर्जुन चौथे और चाहत पांडे पांचवें स्थान पर हैं।

क्या होगा आगे?

इस हफ्ते का वीकेंड का वार बेहद दिलचस्प होगा, क्योंकि बॉटम 2 कंटेस्टेंट्स में से कोई एक या दोनों शो से बाहर हो सकते हैं। दर्शकों की वोटिंग इस बार भी गेम का रुख पलट सकती है। अब देखना होगा कि फिनाले से पहले कौन शो में अपनी जगह बनाए रखता है और किसका सफर खत्म होता है।

Also Read: The Delhi Files: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ का BTS वीडियो हुआ रिलीज, दिखेगी नरसंहार की अनकही कहानी!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.