SAFF चैंपियनशिप में भारत की बड़ी जीत, सुनील छेत्री ने मारी हैट्रिक
Sandesh Wahak Digital Desk : इन दिनों फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट साउथ एशिया फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैंपियनशिप खेला जा रहा है, वहीं इसमें पहला ही मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ।
जहाँ बेंगलुरु में हुए मैच में भारत ने पाक्सितान को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराया, इस मैच में भारत के कप्तान सुनील छेत्री ने हैट्रिक लगाई। बता दें मैच के पहले हाफ में दो गोल आए, दोनों गोल कप्तान सुनील छेत्री ने किए। वहीं छेत्री ने 10वें मिनट में पेनल्टी बॉक्स के बाहर से शॉट मारा, जो कि सीधे गोल के बीच में गया।
इसे पाकिस्तान के गोलकीपर नहीं रोक सके और गोल हो गया। दूसरा गोल 17वें मिनट में पेनल्टी के जरिए आया, पेनल्टी बॉक्स में पाकिस्तान के खिलाड़ी का हैंडबॉल हो गया था। इस पर भारत को पेनल्टी मिली, कप्तान छेत्री ने बिना गलती करते हुए बाएं ओर शॉट मार कर गोल कर दिया।
Also Read: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रचा फिर से इतिहास, 200 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने