UPPSC Aspirants Protest: प्रदर्शनकारी छात्रों की बड़ी जीत, RO-ARO की परीक्षा स्थगित, अब वन डे-वन शिफ्ट में होगा एग्जाम

UPPSC Aspirants Protest: प्रयागराज में कई दिनों से चल रहा छात्रों का प्रदर्शन आखिरकार रंग लाया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने छात्रों की मांगें मान ली हैं.

UPPSC Aspirants Protest

यूपी पीसीएस और आरओ-एआरओ परीक्षा स्थगित कर दी है. अब यूपी पीसीएस की परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी. प्रदर्शनकारी छात्रों की ये बड़ी जीत है. परीक्षा में लागू नार्मलाइजेशन प्रक्रिया को भी आयोग ने हटा दिया है.

योगी की पहल पर UPPSC ने लिया फैसला

UPPSC Aspirants Protest

आपको बतादें कि प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्रों की बड़ी जीत हुई है. UPPSC ने उनकी मांगें स्वीकार कर ली हैं. अब PSC और RO/ARO की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इसके साथ ही अब PSC की परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी.

वहीं, प्रयागराज में छात्र सोमवार से धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. स्टूडेंट्स की मांग सीएम योगी ने संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री योगी की पहल पर ही UPPSC ने लिया फैसला लिया है.

मुख्यमंत्री ने आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने को कहा है. पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को अब एक दिन और एक शिफ्ट में कराए जाने का निर्णय लिया गया है. RO-ARO के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा. समिति सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और RO-ARP प्रीलिम्स-2023 परीक्षाओं को दो दिनों में, दो शिफ्ट में आयोजित करने का निर्णय लिया था.

जिसपर प्रतियोगी छात्र यूपी पीसीएस 2024 और आरओ-एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षाओं को पहले की तरह एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में कराए जाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि 2 दिन परीक्षा कराए जाने पर होने वाले नॉर्मलाइजेशन से उनका नुकसान होगा.

UPPSC Aspirants Protest

बीते 11 नवंबर को इस फैसले के खिलाफ द‍िल्ली से लेकर यूपी तक अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारी छात्र ‘वन डे वन एग्जाम’ की मांग पर अड़े हुए थे. छात्र यूपीपीएससी की परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन सिस्टम खत्म करने की मांग कर रहे थे. उनका तर्क ये है कि लोक सेवा आयोग के नॉर्मलाइजेशन सिस्टम का तरीका निष्पक्ष नहीं है.

Also Read: सोनिया गांधी का ‘राहुल विमान’ एक बार फिर झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त होगा: अमित शाह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.