कन्नौज रेप केस में फंसे नवाब सिंह यादव के भाई का बड़ा बयान, कहा- ये सपा और बीजेपी नेताओं की साजिश

Sandesh Wahak Digital Desk: रेप केस में फंसे कन्नौज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को लेकर सियासत जोरों पर है। जहां एक ओर बीजेपी लगातार इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी को घेरने की कोशिश में हैं। तो वहीं नवाब सिंह के छोटे भाई ने इनके आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है।

नीलू यादव ने कहा कि पीड़िता की बुआ ने पहले भी लोगों को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। पैसे ऐंठे हैं। नवाब सिंह इस महिला को पिछले काफी समय से जानते थे। वहीं, इस मामले में पूर्व सांसद और बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने सपा पर हमला बोला है।

नीलू यादव ने कहा कि उसने (पीड़िता की बुआ) खुद नवाब सिंह को मिलने के लिए बुलाया और कॉलेज पहुंचकर मदद मांगी थी। स्थानीय बीजेपी नेताओं और सपा नेताओं द्वारा ये पूरी साजिश रची गई। वे नवाब सिंह यादव को राजनीतिक तौर पर नीचे गिराना चाहते थे। इसके लिए काफी समय से प्लानिंग कर रहे थे।

‘राजनीतिक मकसद से थोपा गया झूठा मुकदमा’

आरोपी के भाई नीलू यादव ने कहा कि यह मुकदमा राजनीतिक मकसद से झूठा थोपा गया है। लड़की ने किसी के बहकावे में आकर आरोप लगाए हैं। समाजवादी पार्टी के ही कुछ नेताओं की साजिश है। जिसमें कुछ ब्राह्मण नेता भी शामिल हैं। गौरतलब है कि नवाब सिंह सपा का नेता रहा है और ब्लॉक प्रमुख भी रहा है लेकिन हाल के समय में वो निर्दलीय काम कर रहा था।

तो दूसरी ओर कन्नौज के पूर्व सांसद और बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने कहा कि सपा कंफ्यूज है। मेरे साथ नवाब सिंह यादव की फोटो दिखाना और उसे मेरा आदमी बताना हास्यास्पद है। नगर पालिका के कर्मी के बेटे की मृत्यु पर वहां गया था, तभी फ़ोटो ली गई।

आपको बता दें कि कन्नौज की पीड़िता का भारी पुलिस फोर्स के बीच आज जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। इस दौरान पीड़िता के माता-पिता भी साथ रहे। पुलिस की जांच जारी है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Also Read:  आसाराम बापू को मिली बड़ी राहत, राजस्थान हाई कोर्ट ने दी 7 दिन की पैरोल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.