अमेरिकी खुफिया एजेंसी की निदेशक तुलसी गबार्ड का बड़ा बयान – पीएम मोदी का सम्मान करना गर्व की बात…

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) तुलसी गबार्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के समापन के दो दिन बाद एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का अमेरिका में स्वागत करना उनके लिए गर्व की बात है। गबार्ड ने यह भी कहा कि वह अमेरिका-भारत मैत्री को और अधिक सशक्त बनाने के लिए तत्पर हैं।

गबार्ड ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में स्वागत करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं अमेरिका-भारत संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में कार्य करने को लेकर उत्साहित हूं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने भी गबार्ड के साथ अपनी वार्ता को सार्थक बताया। उन्होंने कहा कि गबार्ड हमेशा से भारत-अमेरिका मित्रता की प्रबल समर्थक रही हैं और उनकी मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों के कई अहम पहलुओं पर चर्चा हुई।

मोदी-गबार्ड की बैठक में किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

प्रधानमंत्री मोदी ने वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और वैश्विक उभरते खतरों* को लेकर गहन चर्चा की। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि दोनों देशों के बीच खुफिया सहयोग को और अधिक मजबूत बनाया जाए ताकि वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना किया जा सके।

गौरतलब है कि तुलसी गबार्ड को हाल ही में अमेरिकी सीनेट की मंजूरी के बाद राष्ट्रीय खुफिया निदेशक नियुक्त किया गया है। बुधवार को उन्हें ओवल ऑफिस में आधिकारिक तौर पर शपथ दिलाई गई।

गबार्ड के इस बयान से साफ है कि अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। यह बयान ऐसे समय आया है जब वैश्विक स्तर पर भारत की भूमिका लगातार बढ़ रही है और अमेरिका के साथ उसके संबंध पहले से अधिक मजबूत हो रहे हैं।

Also Read: India-US nuclear cooperation: भारत में अमेरिका देगा परमाणु सहयोग, पीएम मोदी और ट्रंप वार्ता में फैसला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.