पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा: खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी जीप, 10 की मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में बृहस्पतिवार को एक जीप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 600 मीटर गहरे खाई में गिर गयी जिससे उसमें सवार 10 श्रद्धालुओं के मारे जाने की खबर सामने आई है।
पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी ने यहां बताया कि हादसे में चार अन्य तीर्थयात्रियों के गंभीर रूप से जख्मी होने की भी खबर है।
उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके के लिए राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम रवाना कर दी गयी है। डीडीहाट के उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि बागेश्वर जिले के शामा गांव के ये श्रद्धालु होकरा में स्थित कोकिला देवी मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे । हादसा सुबह साढ़े सात बजे हुआ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार रात हुई भारी बारिश के कारण सड़क की स्थिति और खराब हो गयी थी जिसके कारण यह हादसा हुआ।
होकरा गांव के निवासी सुंदर सिंह ने कहा कि कल रात भारी बारिश के कारण सड़क पर मलबा इकट्ठा हो गया था जिसके कारण सड़क पर चलने के लिए जगह तंग थी और संभवत: इसी वजह से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
Also Read : Bihar Politics: कल विपक्षी दलों की अहम बैठक, अखिलेश प्रसाद ने दी ये नसीहत