छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और एसयूवी के टक्कर में 11 लोगों की मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में उस वक्त बड़ा सड़क हादसा हुआ। जब शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे लोग सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बच्चे की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक धमतरी जिले के सोरम-भटगांव के रहने वाले थे। बुधवार देर रात हुई इस घटना के बाद गांव में हर तरफ संन्नाटा पसरा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नेशनल हाईवे-30 पर पुरुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगतारा गांव के पास हुई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में मरने वाले लोग कांकेर जिले के मरकटोला गांव में शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे। तभी एसयूवी औऱ ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। वह अपना वाहन घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताया है।
Also Read :- जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प, दो प्रदर्शनकारियों को आई चोटें, भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात