Balrampur में बड़ा सड़क हादसा, छह की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
संदेशवाहक न्यूज डेस्क। प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur) जिले में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया। जब एक ट्रक और स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में दंपति समेत छह लोगों की मौत हो गई। इस हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया था।
मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के बलरामपुर (Balrampur) उतरौला मार्ग पास शनिवार सुबह करीब 3 बजे हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीदत्तगंज थाना प्रभारी उस वक्त सिपाहियों के साथ गश्त पर थे। इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त कार पर उनकी नजर पड़ी। आनन-फानन में पुलिस अधिकारी ने सभी को वाहन से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि तब तक सबकी सांसे थम चुकी थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आधार कार्ड से शवों की पहचान की गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि कार के पास बगास पड़ा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये दुर्घटना ट्रक से टकराने के बाद हुई। हालांकि पुलिस अभी किस ट्रक से कार टकराई है। इस बात की पुष्टि नहीं कर सकी है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बलरामपुर (Balrampur) में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री द्वारा मृतकों के परिजनों को दो लाख प्रति मृतक की आर्थिक सहायता अविलंब प्रदान करने के भी निर्देश दिये गये।
Also Read :- लखनऊ नगर निगम: कमीशनखोरी का खेल, 17 फर्मों पर दरियादिली