CM Kejriwal को Delhi Excise Policy Case में बड़ी राहत, 16 मार्च तक नहीं आना होगा कोर्ट

Delhi Excise Policy Case : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal Latest News) को एक अदालत ने अपने सामने पेशी पर आने से छूट दे दी है. यह छूट प्रवर्तन निदेशालय की उस याचिका पर सुनवाई में दी गई है, जिसमें ED ने केजरीवाल पर बार-बार पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर भी पेश नहीं होने का आरोप लगाया है.

दिल्ली की एक अदालत में शनिवार को इस याचिका पर हुई सुनवाई में केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए. उन्होंने अदालत को दिल्ली विधानसभा में शनिवार को उनकी सरकार का फ्लोर टेस्ट होने की जानकारी दी और फिजिकल पेशी से छूट मांगी. इस पर अदालत ने उन्हें 16 मार्च तक की छूट दे दी है.

केजरीवाल ने कोर्ट से कहा, मैं आज आना चाहता था, लेकिन अचानक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव आ गया है. बजट सत्र भी चल रहा है, जो 1 मार्च तक जारी रहेगा. अदालत मुझे पेशी के लिए 1 मार्च के बाद की कोई भी तारीख दे दे.

केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal Latest News) के इस आग्रह के बाद अदालत ने उनके मामले में 16 मार्च की अगली तारीख तय करते हुए उस दिन केजरीवाल को कोर्ट रूम में मौजूद रहने का निर्देश दिया है.

 

Also Read : BJP Adhiveshan in Delhi: लोकसभा चुनाव में जीत के लिए तैयार होगा रोडमैप

Also Read : Forbes 30 Under 30 List: रश्‍म‍िका मंदाना समेत इन 3 एक्ट्रेसेस ने मारी बाजी, जानें कौन-कौन हैं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.