Virat Kohli Record: कोहली के नाम दर्ज होने वाला है ‘विराट’ रिकॉर्ड, 147 सालों में पहली बार होगा ऐसा

Virat Kohli 58 Away From 27,000 Runs: क्रिकेट जगत के महानतम खिलाड़ियों में शुमार विराट कोहली एक और रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं. दरअसल, विराट कोहली के पास बांग्लादेश के खिलाफ अपकमिंग टेस्ट सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है.

Virat Kohli

ये टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है. और सभी की निगाहें कोहली पर होंगी. क्योंकि वह एक ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब हैं. कोहली महज 58 रन बनाते ही 147 सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

27,000 रन से महज 58 रन दूर हैं कोहली

Virat Kohli

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,000 रन पूरे करने से सिर्फ 58 रन दूर हैं. अगर वह ये रन बना लेते हैं, तो 600 से कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. अभी तक यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 623 पारियों में 27,000 रन पूरे किए थे. सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़कर कोहली क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय लिख सकते हैं.

आपको बता दें कि विराट कोहली ने अब तक 591 इंटरनेशनल पारियों में 26,942 रन बनाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में सिर्फ सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के कुमार संगकारा ही 27,000 रन का आंकड़ा छू पाए हैं. कोहली 147 सालों के क्रिकेट इतिहास में 600 से कम पारियों में 27000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे.

विराट कोहली का क्रिकेट प्रोफाइल

Virat Kohli

विराट कोहली ने अब तक 113 टेस्ट मैच खेले हैं. 113 टेस्ट मैचों में उन्होंने 49.1 की औसत से 8848 रन बनाए हैं. जिसमें 30 अर्धशतक और 29 शतक शामिल हैं. टेस्ट में कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है.

विराट कोहली ने अब तक 295 वनडे मैचों में 93.5 की इकॉनमी से 13,906 रन बनाए हैं. इसमें 72 अर्धशतक और 50 शतक शामिल हैं. वनडे में कोहली का बेस्ट स्कोर 183 रन है. विराट कोहली ने अपने 125 इंटरनेशनल टी20 करियर में 137 की इकॉनमी से 4188 रन बनाए हैं. जिसमें 38 अर्धशतक और एक शतक शामिल है. इंटरनेशनल टी20 में कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन है.

Also Read: ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप ने भारतीय अर्थव्यवस्था को दिलाया बूस्ट, हुआ बम्पर फायदा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.