शाहरुख खान को मिली धमकी के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ से संदिग्ध हिरासत में
Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी। यह धमकी सीधे शाहरुख को नहीं दी गई, बल्कि मुंबई पुलिस की एक ब्रांच को थ्रेट कॉल के माध्यम से दी गई थी। कॉल में एक अज्ञात व्यक्ति ने शाहरुख खान को 50 लाख रुपये देने की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस धमकी के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और कॉल करने वाले का पता लगाने की कोशिश की गई। जांच में पाया गया कि यह कॉल छत्तीसगढ़ के रायपुर से आई थी। इसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
संदिग्ध से पूछताछ जारी
सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंच चुकी है और संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि जिस नंबर से धमकी दी गई थी, वह रायपुर के निवासी फैजान के नाम पर रजिस्टर्ड था। फैजान ने बताया कि तीन दिन पहले, 2 नवंबर को उसका फोन चोरी हो गया था और वह उसे बंद नहीं करा सका था। उसने रायपुर में इस चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
शाहरुख खान को धमकी मिलना कोई नई बात नहीं है। किंग खान को उनके करियर के शुरुआती दौर से ही अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलती रही हैं। पिछले साल उनकी फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता के बाद भी उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली थीं। इस संबंध में महाराष्ट्र पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाकर Y+ स्तर की कर दी गई थी। शाहरुख खान की सुरक्षा का जिम्मा अब महाराष्ट्र पुलिस की विशेष टीम संभाल रही है। बता दे, इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है और धमकी देने वाले शख्स के पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।
Also Read: साउथ की फिल्म ‘अमरन’ बनी बॉक्स ऑफिस की असली हीरो, ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ को दे रही टक्कर