UGC NET के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

यूजीसी नेट (UGC NET) जून एग्जाम के नोटिफिकेशन का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है।

Sandesh Wahak Digital Desk: यूजीसी नेट (UGC NET) जून एग्जाम के नोटिफिकेशन का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जून सेशन का नोटिफिकेशन किसी भी वक्त जारी कर सकता है।रिपोर्ट्स के अनुसार नोटिफिकेशन एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अगले सप्ताह जारी किया जाएगा।

यूजीसी नेट जून सेशन की परीक्षा 13 जून से 22 जून 2023 तक निर्धारित की गई है। परीक्षा का आयोजन 2 शिफ्ट में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक होगी। यह परीक्षा कुल 300 अंको की होगी।

परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी, सही उत्तर देने पर 2 अंक दिए जाएगें। परीक्षा में अभ्यर्थियों के पास कुल 3 घंटे का समय होगा। ऑनलाइन मोड में होगी परीक्षा।

UGC NET: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उमीदवारों को NTA NET की आधिकारिक वेबसाइट, ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा। वहां UGC NET जून 2023 पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेंगी, अपना आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें और आपका आवेदन जमा हो जएगा। आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी डाउनलोड करें और अपने पास रखें।

Also Read: सर्वोदय विद्यालय के 35 हजार छात्र एआई के जरिए करेंगे पढ़ाई : असीम अरुण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.