किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी : केंद्र सरकार ने धान समेत 17 फसलों पर MSP बढ़ाई
Sandesh Wahak Digital Desk : केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए कई फसलों पर एमएसपी में बढ़ोतरी कर दी है। बढ़ोतरी वित्त वर्ष 2023-24 की खरीफ की फसलों के लिए की गई है। मोदी सरकार की ओर से कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसले के मुताबिक तुअर दाल की एमएसपी में 400 रुपये प्रति क्विटल की बढ़ोतरी की गई है।
जबकि धान, मक्के और मूंगफली की एमएसपी में भी बढ़ोतरी की गई है। इससे देश में बड़े स्तरों पर किसानों को लाभ होगा और नई फसल के लिए अच्छे दाम मिल पाएंगे। सरकार ने खेती की बढ़ती हुई लागत को देखते हुए किसानों की हित में ये फैसला लिया है।
किस फसल की कितनी बढ़ी MSP
कैबिनेट ने 2023-24 के लिए उड़द दाल की MSP को 350 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 6,950 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। वहीं, मक्के की एमएसपी को 128 रुपये प्रति क्विंटल और धान की एमएसपी 143 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2,183 रुपये प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दी है।
मोदी कैबिनेट की ओर से मूंग की एमएसपी में सर्वाधिक 803 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है और इसके मूंग पर एमएसपी 8,558 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है।
इस साल सबसे अधिक बढ़ी MSP
केंद्रीय कैबिनेट हुए फैसलों के बारे में बताते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कृषि में हम समय-समय पर सीएसीपी (कृषि लागत और मूल्य आयोग) की सिफारिशों के आधार पर एमएसपी तय करते रहे हैं।
इस साल खरीफ की फसलों के लिए MSP में की गई बढ़ोतरी पिछले कुछ सालों की तुलना में सबसे ज्यादा है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि एल नीनो का असर रहने के बावजूद जून से सितंबर के बीच सामान्य रहेगा। हालांकि, मानसून एक जून को तय समय पर केरल नहीं पहुंच सका है।
Also Read : अनुराग ठाकुर से पहलवानों ने की मुलाकात, बोले- किसी महिला के हाथ में हो कुश्ती की…