Big Mistake In KBC 16: अमिताभ बच्चन ने जुबैदा की शादी को लेकर दी गलत जानकारी, बेटे ने उठाया सवाल

Big Mistake In KBC 16: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन के हालिया एपिसोड में एक बड़ी चूक सामने आई है। शो में सेलिब्रिटी गेस्ट वरुण धवन और सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ के निर्देशक राज निदिमोरू शामिल हुए थे। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने भारत की पहली बोलती फिल्म ‘आलम आरा’ की एक्ट्रेस जुबैदा को लेकर एक सवाल किया, जिसमें गलती सामने आई है। जुबैदा के बेटे खालिद मोहम्मद ने शो पर आपत्ति जताते हुए इसे गलत बताया है और मेकर्स से माफी मांगने की मांग की है।

क्या था सवाल?

अमिताभ बच्चन ने सवाल किया, “कौन सी एक्ट्रेस अपने पति, जोधपुर के महाराजा हनवंत सिंह के साथ विमान दुर्घटना में दुखद रूप से मारी गई?” इस सवाल के ऑप्शन्स में सुलोचना, मुमताज, नादिरा और जुबैदा का नाम दिया गया था। दो लाइफ लाइन का प्रयोग करने के बाद वरुण और राज ने जुबैदा को लॉक किया और इसे सही जवाब मान लिया गया। अमिताभ ने इसके बाद जुबैदा के जीवन से जुड़े तथ्यों की जानकारी दी, जिसमें उन्होंने कहा कि जुबैदा की शादी महाराजा हनवंत सिंह से हुई थी और विमान दुर्घटना में उनकी दुखद मृत्यु हो गई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म भी बनी, जिसमें करिश्मा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई।

खालिद मोहम्मद ने जताई आपत्ति

जुबैदा के बेटे खालिद मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर शो की इस गलती की आलोचना की। उन्होंने बताया कि उनकी मां जुबैदा की शादी जोधपुर के महाराजा हनवंत सिंह से नहीं, बल्कि हैदराबाद के महाराज नरसिंहगीर धनराजगीर ज्ञान बहादुर से हुई थी। खालिद ने इस गलत जानकारी को लेकर शो के मेकर्स से माफी मांगने का अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा, “मेरी मां जुबैदा बेगम का जोधपुर के महाराजा हनवंत सिंह से कोई संबंध नहीं था। आपकी रिसर्च टीम ने इस तथ्य की जांच क्यों नहीं की?”

खालिद ने जोर देकर कहा कि जुबैदा एक सम्मानित अभिनेत्री थीं और ‘आलम आरा’ में काम करने वाली एक अन्य जुबैदा थीं। उन्होंने केबीसी के मेकर्स से अपील की है कि इस गलती पर सफाई दी जाए और दर्शकों को सही जानकारी दी जाए।

मेकर्स की प्रतिक्रिया का इंतजार

इस घटना के बाद दर्शकों के बीच भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अब यह देखना होगा कि केबीसी के मेकर्स इस मामले में क्या प्रतिक्रिया देते हैं और खालिद मोहम्मद की इस मांग पर क्या कदम उठाते हैं।

Also Read: Film ‘Amaran’: साई पल्लवी की फिल्म ‘अमरन’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 150 करोड़ का आंकड़ा पार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.