यूपी उपचुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक आज, सीएम योगी समेत ये नेता होंगे शामिल
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है। दिल्ली में आयोजित होने वाली इस बैठक में सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।
इन सीटों पर होने वाले है उपचुनाव
- करहल
- मिल्कीपुर
- कटेहरी
- कुंदरकी
- गाजियाबाद
- खैर
- मीरापुर
- फूलपुर
- मंझवा
- सीसामऊ
इन सीटों में 5 समाजवादी पार्टी के पास थी तो RLD-निषाद पार्टी की एक-एक सीटें है। जबकि BJP की 3 सीटें हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव में जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने BJP को चौंकाया उसे देखते हुए ये उपचुनाव योगी आदित्यनाथ के लिए अग्निपरीक्षा माने जा रहे हैं।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा ने 9 सीटों के लिए कुल 27 नाम का पैनल तैयार किया है। जिस पर नाम को लेकर फैसला हो सकता है। माना जा रहा है कि सहयोगी दलों को कौन सी सीट दी जाए इस पर भी आखिरी चर्चा होगी। बीजेपी आरएलडी के लिए मीरापुर सीट ही छोड़ेगी खैर की सीट आरएलडी की मांग के बावजूद बीजेपी देने को तैयार नहीं है।
सपा ने जारी किए 6 उम्मीदवारों के नाम
बता दें कि सपा ने 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। अखिलेश यादव की करहल विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव को टिकट मिला है। तेज प्रताप अखिलेश के चचेरे भाई हैं। वहीं, अयोध्या के मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है। अजीत सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं।
इसके अलावा कानपुर की सीसामउ से नसीम सोलंकी को सपा ने उम्मीदवार बनाया है। जबकि, प्रयागराज के फूलपुर से मुस्तफा सिद्दकी को टिकट दिया गया है। मिर्जापुर के मझंवा से डॉ. ज्योति बिंद को और अम्बेडकर नगर की कटेहरी से शोभावती वर्मा को टिकट मिला है। समाजवादी पार्टी ने छह में से चार सीटों पर पिछड़े और दलित उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि दो सीट पर मुस्लिम चेहरे को जगह दी है।
Also Read: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : सुपारी लेकर हत्या… सभी पहलुओं से जांच कर रही पुलिस