‘बीजेपी के बड़े नेता लगा रहे झाड़ू’, केशव प्रसाद मौर्य पर अखिलेश यादव ने कसा तंज

UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच जुबानी जंग जारी है। ऐसे में केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के बड़े नेता झाड़ू लगा रहे हैं।

दरअसल इन दिनों अयोध्या में स्वच्छता अभियान जोरों पर है। स्वच्छता अभियान का जिम्मा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य में संभाल रखा है। ऐसे में अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के बड़े-बड़े नेता झाड़ू लगा रहे हैं। इसके साथ ही राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में नियंत्रण ना मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिना बुलाये कोई नहीं जाता, भगवान जब बुलाते हैं, तब जाया जाता है। तंज भरते अंदाज में अखिलेश यादव ने कहा कि आजकल कैमरा सबसे बड़ा भगवान है।

इसके साथ ही सपा अध्यक्ष ने 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटें जीतने का भी दावा किया। उन्होंने गुरुवार को कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है। इंडिया गठबंधन यूपी में सभी 80 सीटें जीतेगा।

बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए जारी रखते हुए सपा चीफ ने कहा कि मुझे दुख इस बात का है कि जो नारी सम्मान की बात करते हैं। उन्हें पहलवान बेटियों का दुख नहीं दिखाई देता है। सबसे ज्यादा महिलाओं के साथ अन्याय यूपी में हो रहा है।

Also Read : UP Politics: अमेठी में स्मृति ईरानी सबसे आगे मुश्किलों में निरहुआ की…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.