Big FM Deal : जल्द बिकेगा बिग एफएम 92.7, सौदे को मिली मंजूरी
Big FM Deal : एनसीएलटी की मुंबई बेंच ने अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली बिग एफएम 92.7 को खरीदने के लिए सफायर मीडिया के रिजोल्यूशन प्लान को अपनी मंजूरी दी है। वहीं इस संबंध में एनसीएलटी बेंच ने आदेश भी जारी कर दिया है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तृत से-
इस सौदे को मिली मंजूरी
अनिल अंबानी के रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क के स्वामित्व वाले बिग एफएम 92.7 का मालिकाना हक अब सफायर मीडिया के पास चला गया है, जहां इस अधिग्रहण को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने अपनी मंजूरी दे दी है।
इस संबंध में एनसीएलटी बेंच ने आदेश भी जारी कर दिया है, जहां इस अधिग्रहण को मंजूरी देने वाली एनसीएलटी की बेंच में न्यायिक सदस्य रीता कोहली और तकनीकी सदस्य मधु सिन्हा शामिल थी।
सौदे में यह है शामिल | Big FM Deal Details
बिग एफएम का मालिकाना हक हासिल करने के लिए सफायर मीडिया 261 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। बिग एफएम देश का सबसे बड़ा रेडियो नेटवर्क है, जो लगभग 1200 शहरों और 50 हजार गांवों तक फैला है। देश में इसके 58 रेडियो स्टेशन हैं।
दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही बिग एफएम को खरीदने का प्रस्ताव सफायर मीडिया ने फरवरी 2022 में दिया था। उसके बाद इसके समाधान पेशेवर के रूप में रोहित मेहरा की नियुक्ति की गई थी।
Also Read : Health Insurance पर सरकार उठाने जा रही ये कदम, आपको होगा सीधा फायदा