Share Market में दर्ज हुई बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 692 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 208 अंक फिसला

Share Market News : शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (13 अगस्त) हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। सेंसेक्स 692 अंक की बड़ी गिरावट के साथ आज 78,956.03 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 208 अंक फिसलकर 24,139.00 अंक पर बंद हुआ।

मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 141 अंक की गिरावट के साथ 16,055.35 अंक पर बंद हुआ।

ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स

टॉप गेनर्स में आज हिंद कॉपर, बलरामपुर चिनीमिल और अरबिंदो फार्मा ने क्रमशः 3.37 फीसदी, 3.28 फीसदी और 3.01 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। डिक्सन टेक्नोलॉजी और मैरिको के शेयरों में भी क्रमशः 2.76 फीसदी और 2.47 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।

आरती इंडस्ट्रीज, चंबल फर्ट, जायड्स लाइफ, दीपक नाइट्रेट और नवीन फ्लोरिन क्रमशः 15.45 फीसदी, 7.08 फीसदी, 5.99 फीसदी, 5.57 फीसदी और 5.48 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।

सोना-चांदी की कीमत बढ़ी

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज बढ़त देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 70,372 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 80,598 रुपये प्रति किलो बिक रही है।

खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में FTSE और CAC गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक में मामूली बदलाव हुआ है।

 

Also Read : जाने, कौन है भारत का सबसे अमीर निवेशक ?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.