महाराष्ट्र: भंडारा जिले के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 5 कर्मचारियों की मौत

Bhandara Ordnance Factory Blast: महाराष्ट्र के भंडारा में एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़े विस्फोट की सूचना मिल रही है. जहां इस हादसे में 5 कर्मचारियों की मौत हो गई है.

वहीं, कई अन्य कर्मचारियों के हताहत होने की भी प्राथमिक जानकारी है. आपको बता दें कि फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में यह ब्लास्ट हुआ है.

घटनास्थल पर एंबुलेंस भी पहुंच गई है और घायलों की मदद कर रही है. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इलाके में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. मौके पर भारी भीड़ जमा है.

14 कर्मचारी फैक्ट्री में थे मौजूद

धमाका शुक्रवार (24 जनवरी) की सुबह 10:30 से 10:45 के बीच हुई. इस समय फैक्ट्री में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे. अब तक की जानकारी के अनुसार, पांच लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

वहीं, चार से पांच लोगों को गंभीर जख्मी अवस्था में बाहर निकाला गया है. मौके पर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के अधिकारियों के अलावा, फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है.

क्या होती है ऑर्डिनेंस फैक्ट्री?

भारतीय आयुध फैक्ट्री भारत की एक इंडस्ट्री है, जो रक्षा मंत्रालय के लिए काम करती है. यहां रक्षा में इस्तेमाल किया जाने वाला सामान बनता है. ऑर्डिनेंस विभाग का मुख्यालय कोलकाता में है.

Also Read: Mokama Firing: मोकामा गोलीकांड के आरोपी सोनू सिंह ने किया सरेंडर, पूर्व विधायक पर फायरिंग का है आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.