बड़ा खुलासा : माफिया मुख्तार अंसारी पर अमरिंदर ने खूब बरसायी दरियादिली
भगवंत मान ने खोला चिट्ठा, पंजाब के मुख्यमंत्री रहते माफिया के बेटे व भतीजे के नाम आवंटित की वक्फ बोर्ड की बेशकीमती जमीन
Sandesh Wahak Digital Desk : पंजाब की अमरिंदर सरकार माफिया मुख्तार अंसारी के हाथों की कठपुतली बनी हुई थी। इसका खुलासा खुद पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को किया है। अपने मुख्यमंत्रित्व काल में अमरिंदर ने माफिया मुख्तार के बेटे और भतीजे के नाम वक्फ बोर्ड की बेशकीमती जमीन तक आवंटित की थी।
अंसारी की फीस पूर्व सीएम से वसूली जाएगी
बता दें कि मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर कहते हैं कि वह मुख्तार को नहीं जानते, लेकिन उन्होंने अंसारी से मिलीभगत कर रोपड़ में माफिया के बेटे अब्बास अंसारी और भतीजे उमर अंसारी के नाम पर रूपनगर में वक्फ बोर्ड की महंगी जमीन आवंटित की थी। मान ने साफ कहा कि अंसारी की 55 लाख की फीस पूर्व जेल मंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर से ही वसूली जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कैप्टन चाहेंगे तो आने वाले दिनों में वह उन्हें अंसारी के साथ मेलजोल से जुड़े और भी सबूत पेश करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में एमपी/एमएलए कोर्ट में सजा होने की आशंका पर अंसारी ने पंजाब सरकार से संपर्क किया। संपर्क अमरिंदर के बेटे रणइंद्र सिंह के माध्यम से किया गया। साथ ही उसे पंजाब लाने की बात कही। इसके बाद पंजाब सरकार एक फर्जी मामले में अंसारी को पंजाब ले आई, उसे पौने दो साल रोपड़ जेल में रखा गया।
अमरिंदर के बहाने विपक्ष के निशाने पर आएगी भाजपा
माफिया मुख्तार अंसारी पर मेहरबानी के मामले में अमरिंदर के बहाने भाजपा भी विपक्ष के निशाने पर आ सकती है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर कांग्रेस छोडक़र अब भाजपा का अहम हिस्सा हैं। भाजपा में उन्हें कार्यकारिणी सदस्य बनाकर प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपने की चर्चा भी चल रही है।
यूपी ने पंजाब सरकार को भेजे थे 25 रिमांडर
जेल के पास ही कोठी किराये पर लेकर उसकी पत्नी भी रह रही थी। यूपी सरकार की तरफ से पंजाब सरकार को अंसारी के लिए 25 रिमांडर भेजे गए लेकिन पंजाब सरकार हर बार उसे भेजने से बचाती रही। कभी तर्क दिया गया कि उसकी रीढ़ की हड्डी में दर्द है तो कभी तर्क दिया कि उसे सर्वाइकल पेन है। जब बात नहीं बनी तो यूपी पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सुप्रीम कोर्ट में अंसारी का केस लड़ने के लिए पंजाब सरकार की ओर से ऊंची कीमतों पर निजी वकील तक हायर किए गए।
आयकर के पास मुख्तार के पंजाब कनेक्शन का पूरा ब्योरा
पंजाब में माफिया मुख्तार अंसारी के पास कई और बेशकीमती सम्पत्तियां हैं। इसका खुलासा आयकर विभाग की पूछताछ में खुद मुख्तार के बेनामी साम्राज्य के राजदार गणेश दत्त मिश्रा ने हाल ही में किया है। जिसके बाद आयकर विभाग पंजाब में फैले मुख्तार के कालेधन के निवेश के और स्त्रोत तलाशने के साथ ही इन सम्पत्तियों की भी जांच करके जब्त करने के प्रयासों में जुटा है। पंजाब कनेक्शन की जांच में आयकर विभाग के पास माफिया के कुनबे से जुड़े कुछ और नाम भी आये हैं। जिनके ऊपर भी शिकंजा कसा जाएगा।
Also Read : MP/MLA कोर्ट में मुख्तार अंसारी की पेशी आज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी पेशी