UP News: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड का बड़ा फैसला, अब ऑफलाइन मोड में होंगी परिक्षाएं

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लेखा एवं गोपनीय संवर्ग तथा कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षाओं को ऑफलाइन मोड में कराने का निर्णय लिया है। यह निर्णय पिछले वर्ष सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के बाद लिया गया है।

बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि परीक्षाओं को ऑफलाइन मोड में कराने से पेपर लीक होने की संभावना कम होगी और परीक्षाएँ निष्पक्ष रूप से संपन्न कराई जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की तिथि और अन्य संबंधित जानकारियाँ प्रवेश पत्र जारी करते समय दी जाएँगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे सूचनाओं के लिए बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in देखते रहें।

खेल कौशल परीक्षा अप्रैल के तीसरे सप्ताह में

राजीव कृष्ण ने यह भी बताया कि आरक्षी नागरिक पुलिस और पीएसी के पदों और उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पदों पर कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती-2023 के लिए खेल कौशल परीक्षा अप्रैल के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र परीक्षा से 10 दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किए जाएँगे।

मेडिकल की सूचना जिलों से दी जाएगी

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि सिपाही सीधी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के मेडिकल की सूचना उनके नियोक्ता अधिकारी (संबंधित जिले के कमिश्नर/एसएसपी/एसपी) के कार्यालयों द्वारा दी जाएगी। बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि चयनित अभ्यर्थियों के मेडिकल से संबंधित सभी कार्यवाही उनके नियोक्ता अधिकारी द्वारा की जाएगी।

Also Read: Lucknow Route Diversion: 30 और 31 को लखनऊ में लागू रहेंगे 20 से ज्यादा रूट डायवर्जन, यहां देखें पूरा अपडेट

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.