मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब अगले 5 साल तक मुफ्त में मिलता रहेगा राशन
PMGKAY Scheme : लोकसभा चुनाव 2024 के आने में अभी कई महीनों का समय बचा हुआ है. हालांकि, इससे पहले ही मोदी सरकार ने बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेला है. केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए PMGKAY योजना के तहत मुफ्त राशन स्कीम को फिर से आगे बढ़ा दिया है.
अब लोगों को आने वाले 5 वर्षों तक मुफ्त राशन योजना का लाभ मिलने जा रहा है.
81 करोड़ लोगों को फायदा
कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की थी.
सरकार ने इस योजना को एक जनवरी 2024 के बाद अगले पांच वर्षों तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. योजना के लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त अनाज मिलेगा और 81 करोड़ भारतीयों को योजना का लाभ मिलेगा.
अंत्योदय योजना का लाभ जिन परिवारों को मिलता है उन्हें 35 किलो अनाज मिलता रहेगा. और इस योजना पर सरकार 11.80 लाख करोड़ रुपये अगले पांच वर्षों में खर्च करेगी.