Big Decision Of Jeo Biden: बाइडेन का बड़ा फैसला, भारत को मिलेगा 1.17 अरब डॉलर का रक्षा सहयोग, पनडुब्बी रोधी क्षमताएं होंगी मजबूत !
Big Decision Of Jeo Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने कार्यकाल के अंतिम चरण में भारत के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। बाइडेन प्रशासन ने भारत को 1.17 अरब डॉलर मूल्य के ‘एमएच-60आर मल्टी-मिशन हेलीकॉप्टर इक्यूपमेंट’ और संबंधित उपकरणों की बिक्री को मंजूरी दे दी है। इस सौदे से भारत की रक्षा क्षमताओं में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है।
भारत की सुरक्षा क्षमताओं को मिलेगा बढ़ावा
अमेरिका की रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने इस निर्णय के बारे में अमेरिकी कांग्रेस को सूचित किया है। एजेंसी ने कहा कि यह प्रस्ताव भारत की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमताओं को उन्नत करने और भविष्य के खतरों को रोकने की क्षमता को मजबूत करेगा। भारत ने इस सौदे के तहत 30 ‘मल्टीफंक्शनल इंफॉर्मेशन डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम-जॉइंट टेक्टिकल रेडियो सिस्टम्स’ (एमआईडीएस-जेटीआरएस) खरीदने का प्रस्ताव रखा है।
इस सौदे में भारत को आधुनिक डेटा ट्रांसफर सिस्टम, बाहरी इंधन टैंक, फॉरवर्ड लुकिंग इंफ्रारेड सिस्टम और ऑपरेटर मशीन इंटरफेस जैसी तकनीकी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा, अमेरिका इस परियोजना के डिजाइन, निर्माण और परीक्षण में भी मदद करेगा। यह सौदा मुख्य रूप से अमेरिकी कंपनी ‘लॉकहीड मार्टिन रोटरी और मिशन सिस्टम’ के साथ होगा।
भारत के लिए रणनीतिक जीत
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब बाइडेन प्रशासन का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। इससे भारत को राहत मिली है, क्योंकि यदि यह सौदा अभी मंजूर नहीं होता तो नई अमेरिकी सरकार के गठन के बाद इस पर निर्णय में और समय लग सकता था। गौरतलब है कि 5 नवंबर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है और वह 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।