गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, CISF को दिया गया संसद की सिक्योरिटी का जिम्मा
Sandesh Wahak Digital Desk : संसद की सुरक्षा में चूक होने के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है, अब पार्लियामेंट में सिक्योरिटी की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को दी गई है. अब तक दिल्ली पुलिस के जवान संसद की सुरक्षा में संभाल रहे थे.
सुरक्षा में सेंध के बाद अब संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के हाथों से लेकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंप दी गई है.
13 दिसंबर को 2 युवकों द्वारा संसद में घुसकर उत्पात मचाने के बाद यह निर्णय लिया गया है। CISF संसद की बाहरी परिधि की रक्षा करेगी, जो दिल्ली पुलिस करती थी।