‘पापा मंत्री तो बनेंगे ही, मिलेंगे दो-दो विभाग’ सुभासपा प्रमुख के बेटे अरविंद राजभर का बड़ा दावा
Sandesh Wahak Digital Desk : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने बड़ा बयान दिया हैं। अरविंद राजभर ने कहा कि उनके पिता कब मंत्री बनेंगे। इसकी तारीख जल्द ही सामने आ जाएगी। यह पहले से तय है।
अरविंद राजभर ने कहा कि विरोधी पक्ष के जो लोग हैं, इसकी चर्चा वे कर रहे हैं कि ओम प्रकाश राजभर कब मंत्री बनेंगे। जब हमें पता है कि ओम प्रकाश राजभर मंत्री कब बनेंगे तो तारीख का खुलासा क्यो करें। यह हमको पता है कि बनेंगे, लेकिन कब बनेंगे वह नहीं बताएंगे। हमारी मीटिंग हो चुकी है, सारी चीजें तय हो चुकी हैं। उसका एक उचित समय है, उस समय पर हो जाएगा।
कौन सा विभाग मिलेगा वो भी तय- राजभर
सुभासपा नेता ने मंत्रालय के सवाल पर कहा, कौन सा विभाग मिलेगा, वो भी तय है। गांव के लोगों की समस्याएं कैसे कम होंगी, रास्ते कब बनेंगे, नाली कैसे बनेंगी, इसी से मिलता-जुलता मंत्रालय होगा।
जब रिपोर्टर ने पूछा कि क्या पंचायती राज मिलेगा तो उन्होंने हंसते हुए कहा, आप कह रहे हैं तो इसे भी जोड़ लीजिए। अब चर्चा में आप लोग ला दिए हैं जो एक और मंत्रालय जोड़ लीजिए। राजभर ने कहा कि हमारे विरोधियों के दिमाग में ये फैल रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ओम प्रकाश राजभर के विरोधी हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।
उन्होंने कहा कि तीन जुलाई को सीएम योगी का कॉल मेरे पास आया था। मैं गया था, मेरी मीटिंग हुई थी। उनके निर्देश पर ही हम लोग दिल्ली गए और गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि नीचे से लेकर ऊपर तक सब ठीक-ठाक है। हमलोग जो भी समाज के लिए एजेंडा लेकर चल रहे हैं, उस पर केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक, सब पहल भी कर रहे हैं।
Also Read : Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में ताल ठोंकते नजर आएंगे योगी…