महाराष्ट्र में बड़ा बस हादसा, 26 लोगों की जलकर हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर महाराष्ट्र से है, जहाँ के बुलढाणा में शुक्रवार देर रात एक बस हादसा हो गया। बता दें नागपुर से पुणे जा रही बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई, जिसके कारण उसमें आग लग गई। वहीं बस में 34 लोग सवार थे, जिसमें 26 की जलने से मौके पर मौत हो गई।
दूसरी ओर आठ लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई है। वहीं हादसा रात करीब 1.30 बजे बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हुआ, बुलढाणा एसपी सुनील कड़ासेन ने बताया कि इस हादसे में बस का ड्राइवर बच गया है।
आगे उसने यह भी बताया कि टायर फटने के बाद हादसा हुआ और बस में आग लग गई। बाद में बस के डीजल टैंक ने आग पकड़ ली, जिससे आग फैल गई, वहीं हादसे में 3 बच्चों की भी मौत हुई है। बता दें ड्राइवर ने बस का संतुलन खो दिया था, वहीं बस पहले एक लोहे के खंभे से टकराई।
इसके बाद फिर रोड के बीच बने कन्क्रीट के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। वहीं बस बाईं तरफ पलटी, जिससे बस का दरवाजा नीचे आ गया। ऐसे में लोगों के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। दूसरी ओर पुलिस ने बस से 25 शवों को निकाला है, जहाँ बुरी तरह जलने के कारण शवों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
Also Read: इन राज्यों में चलेंगी 46 नई वंदे भारत ट्रेनें, जाने इनके बारे में