पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को बड़ा झटका, अयोग्य घोषित करने को लेकर कोर्ट में दायर हुई याचिका
Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को आज बड़ा झटका लगा है, जहाँ उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गई है। बता दें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को अयोग्य घोषित करने के लिए अदालत में यह याचिका दायर की गई है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ एक अदालत में याचिका दाखिल की गई है, जिसमें उन्हें अपने भाई नवाज शरीफ के ब्रिटेन में इलाज कराने के बाद वापस लौटने के बारे में अदालत से झूठा वादा करने के लिए अयोग्य करार देने का अनुरोध किया गया है।
वहीं लाहौर हाईकोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी और कहा कि यह याचिका तब दायर की जानी चाहिए थी, जब शहबाज शरीफ पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान अपना वादा पूरा करने में विफल रहे थे।
बता दें सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बड़े भाई नवाज शरीफ नवंबर 2019 से ब्रिटेन में स्व-निर्वासन में रह रहे हैं।
Also Read: US: उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, एक यात्री की मौत, तीन लोग हुए घायल