ललित मोदी को बड़ा झटका, वानुअतु के प्रधानमंत्री ने पासपोर्ट रद्द करने का दिया आदेश

Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को बड़ा झटका लगा है। वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने नागरिकता आयोग को निर्देश दिया है कि वह ललित मोदी का वानुअतु पासपोर्ट तुरंत रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करे। हाल ही में यह खबर आई थी कि ललित मोदी ने दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र वानुअतु की नागरिकता हासिल कर ली थी, लेकिन अब वहां की सरकार ने उनके खिलाफ कड़ा फैसला ले लिया है।
प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री जोथम नापत ने अपने आदेश में कहा, “मैंने नागरिकता आयोग को निर्देश दिया है कि वह श्री मोदी का वानुअतु पासपोर्ट रद्द करने की कार्यवाही तुरंत शुरू करे।” आदेश में आगे कहा गया कि “ललित मोदी की पृष्ठभूमि जांच और इंटरपोल स्क्रीनिंग में कोई आपराधिक दोष सिद्ध नहीं हुआ था, लेकिन पिछले 24 घंटों में यह जानकारी मिली कि इंटरपोल ने भारत सरकार के अनुरोध को दो बार खारिज कर दिया था। यदि यह जानकारी पहले मिलती, तो उनका नागरिकता आवेदन स्वतः ही अस्वीकार कर दिया जाता।”
वानुअतु पासपोर्ट रखना विशेषाधिकार, न कि अधिकार
पीएम जोथम नापत ने अपने आदेश में यह भी कहा कि “वानुअतु पासपोर्ट रखना किसी का अधिकार नहीं, बल्कि यह एक विशेषाधिकार है। नागरिकता उन्हीं को दी जानी चाहिए जिनका उद्देश्य वैध हो। यदि कोई व्यक्ति प्रत्यर्पण से बचने के लिए नागरिकता लेता है, तो यह स्वीकार्य नहीं है। हाल ही में सामने आए तथ्यों से यह स्पष्ट हुआ है कि ललित मोदी का उद्देश्य यही था।”
ललित मोदी और विवादों का सफर
ललित मोदी पर 2010 में आईपीएल में भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्होंने भारत छोड़ दिया था। तब से वह लंदन में रह रहे हैं और भारतीय जांच एजेंसियों की वांछित सूची में शामिल हैं। भारत सरकार लंबे समय से उनके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है, लेकिन अब वानुअतु सरकार के इस कदम से उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
Also Read: इजरायल के हमले से गाजा में अंधकार, बिजली कटौती से हालात भयावह !