Commonwealth Games: भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका, हॉकी-कुश्ती समेत कॉमनवेल्थ गेम्स से हटाए गए ये खेल

Commonwealth Games: कॉमनवेल्थ गेम्स के अगले एडिशन का आयोजन 2026 में ग्लासगो में होना है. दरअसल, मंगलवार (22 अक्टूबर) को इस इवेंट के कार्यक्रम के बारे में घोषणा की गई.

Commonwealth Games

इसका आयोजन 23 जुलाई से 2 अगस्त तक स्कॉटलैंड में किया जाएगा. इस एडिशन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया, जिसके चलते भारत को बड़ा झटका लग सकता है.

दरअसल, ग्लासगो एडिशन से ऐसे कई खेलों को हटा दिया गया है, जिनमें भारत का प्रदर्शन बढ़िया रहता है. इन खेलों में भारतीय एथलीट मेडल भी जीतते रहे हैं. इसमें हॉकी, क्रिकेट, रेसलिंग, बैडमिंटन और शूटिंग जैसे खेल शामिल हैं.

कौन-कौन से खेल हटाए गए?

Commonwealth Games

कॉमनवेल्थ गेम्स का पिछला एडिशन बर्मिंघम हुआ था, जिसमें 19 खेलों आयोजन हुआ था. अब इसमें से हॉकी, क्रिकेट, रेसलिंग, शूटिंग, बैडमिंटन, डाइविंग, बीच वॉलीबॉल, रोड साइकलिंग, माउंटेन बाइकिंग, रिदमिक जिमनास्टिक, रग्बी सेवन, स्क्वॉश, टेबल टेनिस, पैरा टेबल टेनिस, ट्रायथलॉन और पैरा ट्रायथलॉन को लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.

इनमें कम से कम 5 खेल ऐसे हैं, जिनमें भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है. भारतीय एथलीट इन खेलों में मेडल लाते रहे हैं. अब इनके हटने से कई मेडल का नुकसान हो सकता है.

एक तरफ जहां कई खेलों को हटाया गया है. वहीं, कुछ खेल ऐसे भी हैं, जिन्हें इस एडिशन के लिए शामिल किया गया है. ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजकों के मुताबिक, इस बार एथलेटिक्स, पैरा एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बाउल्स, पैरा बाउल्स, स्विमिंग, पैरा स्विमिंग, आर्टिस्टिक जिमनास्टिक, ट्रैक साइकलिंग, पैरा ट्रैक साइकलिंग, नेट बॉल, वेट लिफ्टिंग और पैरा पॉवरलिफ्टिंग, जुडो, 3*3 बास्केटबॉल और 3*3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल जैसे इवेंट शामिल किए गए हैं.

हॉकी और शूटिंग को लिस्ट से क्यों हटाया?

Commonwealth Games

कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 खत्म होने के सिर्फ 2 सप्ताह के बाद ही हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इसका शेड्यूल 15 अगस्त से 30 अगस्त के बीच है, जो वावरे, बेल्जियम और अम्स्टेलवीन और नीदरलैंड्स में होगा.

ऐसा माना जा रहा है कि इसे देखते हुए हॉकी को हटाने का फैसला किया गया. हॉकी के बाहर होने से भारत को बड़ा झटका लगा है. इसमें मेंस टीम ने तीन बार सिल्वर और दो बार ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है. वहीं, विमेंस टीम ने एक गोल्ड मेडल समेत कुल 3 मेडल हासिल किए हैं.

हॉकी के अलावा शूटिंग और रेसलिंग दो ऐसे खेले हैं, जिनमें पिछले एडिशन में भारतीय एथलीट्स मेडल हासिल कर चुके हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स स्कॉटलैंड ने अपने प्रपोजल में बताया था कि सभी प्रतियोगिताओं का वेन्यू करीब 12 किलोमीटर के रेंज में होगा. लेकिन शूटिंग रेंज ग्लासगो से करीब 100 किलोमीटर दूर है. इसलिए इसे भी लिस्ट से हटाया गया.

आपको बता दें कि आयोजकों ने इनमें कई खेलों को हटाने के पीछे कम समय सीमा और पैसे की कमी भी एक बड़ा कारण बताया है.

Also Read: ICC Chairman Jay Shah: लगातार 2 टर्म ICC चैयरमैन रहेंगे जय शाह! सामने आई बड़ी जानकारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.