Elon Musk को बड़ा झटका, हेडक्वार्टर की बिल्डिंग से हटाया गया X लोगो
Sandesh Wahak Digital Desk: पिछले हफ्ते एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर का नाम बदलकर X (एक्स) कर दिया था. इसके बाद से X लोगो की जमकर ब्रांडिंग की गई थी. सोशल मीडिया से लेकर हेडक्वार्टर की बिल्डिंग तक, हर जगह X का लोगो लगाया गया था. इसी बीच अब एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है. बीते सोमवार की सुबह एक जानकारी सामने आई, जिसमें पता चला कि पहले वाले ट्विटर हेडक्वार्टर की बिल्डिंग पर लगाए गए आकर्षक लाइटिंग वाले X लोगो को हटा दिया गया है. ये नया लोगो सैन फ्रांसिस्को स्थित हेडक्वार्टर पर कुछ दिन पहले ही लगाया गया था.
दरअसल, आकर्षक लाइटिंग वाले X लोगो को लेकर आसपास के तमाम लोगों ने शिकायत की थी. उनका कहना था कि रात के समय इस विशालकाय X लोगो की रोशनी में बहुत ज्यादा दिक्कत करती है. इस शिकायत के मद्देनजर जब इंस्पेक्टर ने बिल्डिंग की छत पर जाने की कोशिश की तो ट्विटर उन्हें मना करता रहा है. ट्विटर ने बताया कि छत पर लगे लोगो को सिर्फ एक इवेंट के अंतर्गत लगाया है, जो स्थाई नहीं है.
बता दें कि सैन फ्रांसिस्को डिपार्टमेंट ऑफ बिल्डिंग इंस्पेक्शन एंड सिटी प्लानिंग के कम्यूनिकेशन डायरेक्टर पैट्रिक हैनन ने इसकी पुष्टि की कि ट्विटर के हेडक्वार्टर वाली बिल्डिंग को पहले ही नोटिस जारी किया था. एक सप्ताह के दौरान डिपार्टमेंट को करीब 24 शिकायतें मिली. जिसके बाद X लोगो को हटाने जा रहे हैं. साथ ही, बिल्डिंग मालिक के ऊपर जुर्माना भी लगाया गया है.
गौरतलब है कि मस्क ने X का नया लोगो का सेट होने के बाद एक वीडियो भी ट्वीट किया था. इसमें एरियल व्यू में ट्विटर लोगो को दिखाया गया और रात में यह लोगो बहुत ज्यादा चमक रहा था.
Also Read: Hero MotoCorp के कार्यकारी चेयरमैन के ठिकानों पर ED की छापेमारी, PMLA का है मामला