CSK को बड़ा झटका, अगले 2 हफ्ते तक नहीं खेल पाएगा ये तेज गेंदबाज

IPL 2023: आईपीएल के 17वें मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद सीएसके (CSK) के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला चोटिल होकर अगले 2 हफ्ते के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। इस बात का खुलासा सीएसके के कोच फ्लेमिंग ने खुद किया है।

चेन्नई टीम (CSK)  के कोच फ्लेमिंग ने कहा, ‘हम फिर से एक और खिलाड़ी की सेवाएं नहीं ले पाएंगे। हम पहले ही चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहे हैं। इसलिए मैं चाहता हूं इस संख्या में बढ़ोतरी रुके।’ मगाला से पहले टीम के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर और बेन स्टोक्स भी इंजरी से जूझ रहे हैं।

खिलाड़ियों की चोट को लेकर फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा कि ‘चाहर कुछ सप्ताह के लिए बाहर हैं, जबकि मगाला दो सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे। स्टोक्स की चोट पर नजर रखी जा रही है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना न्यूजीलैंड में कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन वह अब चयन के लिए उपलब्ध हैं।

कैसे चोटिल हुए हैं मगाला

दरअसल, सिसांडा मगाला ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 2 ओवर ही गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 14 रन दिए। रविचंद्रन अश्विन का कैच लपकते वक्त उन्हें अंगुलियों में चोट लग गई है, जिससे वह आगामी कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं।

 

Also Read: IPL 2023:  संजू सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना, जानिए पूरा मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.