लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को बड़ा झटका, सांसद संगीता आजाद हुईं बीजेपी में शामिल

Sangeeta Azad Join BJP: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बसपा सांसद संगीता आजाद ने पति समेत भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

बसपा सांसद संगीता आजाद ने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में जाकर बीजेपी की सदस्यती ले ली है। इस दौरान यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।

संगीत आजाद ने अपने पति पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन के साथ बीजेपी में ज्वाइन कर ली है। इसके साथ ही उच्चतम न्यायालय की वकील सीमा कुशवाहा भी भाजपा में शामिल हुईं। सीमा कुशवाहा ने सालों तक निर्भया कांड में निर्भया की मां की वकील के रूप में सर्वोच्च न्यायालय में केस लड़ा था।

तो वहीं संगीता आजाद के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि संगीता आजाद सही मायनो में आज खुद को आजाद मान रही होंगी। जो पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने आई हैं। वहीं उन्होंने कहा कि इनके क्षमता का पूरा उपयोग होगा। बीजेपी जब नारी शक्ति के लिए बढ़ चढ़कर काम कर रही हो ऐसे में सीमा जैसे लोगों का उपयोग पार्टी करेगी।

इससे पहले मायावती की पार्टी के सांसद रितेश पाड़े ने भी बहुजन समाज पार्टी को साथ छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। आपको बता दें कि संगीता आजाद ने 2019 में यूपी की लालगंज सीट से बीएसपी के टिकट पर चुनाव जीता था। इस चुनाव में संगीता आजाद ने बीजेपी की नीलम सोनकर को परास्त किया था। अब देखने वाली बात ये होगी कि बीजेपी संगीता आजाद को लालगंज सीट से टिकट देती है या नहीं। क्योंकि भाजपा ने अभी तक इस सीट पर अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है।

Also Read: UP: EC ने दिया सीएम योगी के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को हटाने के निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.